एक साल से अंधेरे में है चिरुडीह बरवाडीह
बड़कागांव. सिंदुवारी पंचायत के ग्राम चिरुडीह बरवाडीह एक साल से अंधेरे में है. यहां पर राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से बिजली लगायी गयी थी. एक माह तक बिजली जली. इसके बाद ट्रांसफारमर जल गया. उसके बाद आज तक गांव अंधेरे में है. जबकि विद्युत उपभोक्ताओं को 55 रुपये प्रतिमाह बिल आ रहा है.
बड़कागांव. सिंदुवारी पंचायत के ग्राम चिरुडीह बरवाडीह एक साल से अंधेरे में है. यहां पर राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से बिजली लगायी गयी थी. एक माह तक बिजली जली. इसके बाद ट्रांसफारमर जल गया. उसके बाद आज तक गांव अंधेरे में है. जबकि विद्युत उपभोक्ताओं को 55 रुपये प्रतिमाह बिल आ रहा है.