कलशयात्रा के साथ गायत्री यज्ञ शुरू
6 इचाक 1में- कलशयात्रा में शामिल महिलाएं.इचाक. हदारी गांव में कलशयात्रा के साथ तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ शुरू हुआ. कलशयात्रा गाजे-बाजे के साथ यज्ञ मंडप से निकली. जो सूर्य मंदिर तालाब पहुंची. जहां यज्ञाचार्य सुबोध जी के मंत्रोचारण के बाद कलश में जल भर कर पुन: यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया. कलशयात्रा में हदारी, […]
6 इचाक 1में- कलशयात्रा में शामिल महिलाएं.इचाक. हदारी गांव में कलशयात्रा के साथ तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ शुरू हुआ. कलशयात्रा गाजे-बाजे के साथ यज्ञ मंडप से निकली. जो सूर्य मंदिर तालाब पहुंची. जहां यज्ञाचार्य सुबोध जी के मंत्रोचारण के बाद कलश में जल भर कर पुन: यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया. कलशयात्रा में हदारी, चपरख, धरमू व इचाक बाजार के 701 श्रद्घालुओं महिलाओं ने भाग लिया. तीन दिवसीय यज्ञ के दौरान संध्या आरती के बाद हरिद्वार से नकुल जी व बोकारो से सच्चिदानंद शर्मा द्वारा प्रवचन किया जायेगा. यज्ञ सफल बनाने में केतकी देवी, काली प्रसाद, निर्मला सिन्हा, सरिता देवी, राजेंद्र मेहता, हरिनारायण मेहता, मनोहर राम, राजेश राम, सुकर साव, वंशी मेहता, दिगंबर मेहता, लालजी राम, टेकल साव आदि शामिल थे.