ओके… नेशनल इंश्योरेंस कंपनी व को ऑपरेटिव बैंक के बीच एएमयू
6 हैज 14 में- एएमयू करते लुइस टोप्पो, बलराम झा व अन्य.हजारीबाग. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत नेशनल इंश्योरेंस कंपनी व हजारीबाग सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के बीच गुरुवार को एएमयू हुआ. हजारीबाग सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक लुइस टोप्पो व नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के वरीय मंडल प्रबंधक बलराम झा ने आपस में योजना […]
6 हैज 14 में- एएमयू करते लुइस टोप्पो, बलराम झा व अन्य.हजारीबाग. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत नेशनल इंश्योरेंस कंपनी व हजारीबाग सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के बीच गुरुवार को एएमयू हुआ. हजारीबाग सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक लुइस टोप्पो व नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के वरीय मंडल प्रबंधक बलराम झा ने आपस में योजना को लागू करने के लिए समझौता किया. नेशनल इंश्योरेंस कंपनी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के सभी बैंक खाताधारी का दुर्घटना बीमा करेगी. इसके लिए सभी के खाताधारी को एक वर्ष में 12 रुपये का प्रीमियम देना होगा. यह राशि खाताधारी के खाते से काट लिया जायेगा. खाताधारी का उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस योजना से दुर्घटना मृत्यु व विकलांगता के लिए सुरक्षा मिलेगी. मृत्यु की अवस्था में दो लाख रुपये की राशि, दोनों आंख, दोनों हाथ, दोनों पैर की अपूर्णीय क्षति होने पर दो लाख रुपये, एक आंख, एक हाथ, एक पैर की अपूर्णीय क्षति होने पर एक लाख रुपये खाताधारी को बीमा राशि दी जायेगी. एएमयू में मुख्यालय प्रबंधक सुरेंद्र कुमार धीरज, घनश्याम प्रसाद, हृदयानंद सिंह, गीता राउत, शेखर सिंह आदि उपस्थित थे.