चरही में सफाई अभियान चलाया गया
चरही. चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत अंतर्गत चरही बस्ती, आकाश गंगा, चरही कॉलोनी, लालबंगला, चरही मंडा टांड़ में पंचायत प्रतिनिधियों ने सफाई अभियान चलाया. साथ ही ग्रामीणों को मोहल्ले की सफाई रखने की सलाह दी गयी. पार्षद परमेश्वर महतो ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वे अपने मुहल्ले व गांव को स्वच्छ […]
चरही. चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत अंतर्गत चरही बस्ती, आकाश गंगा, चरही कॉलोनी, लालबंगला, चरही मंडा टांड़ में पंचायत प्रतिनिधियों ने सफाई अभियान चलाया. साथ ही ग्रामीणों को मोहल्ले की सफाई रखने की सलाह दी गयी. पार्षद परमेश्वर महतो ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वे अपने मुहल्ले व गांव को स्वच्छ रखें. स्वच्छ भारत अभियान तभी साकार होगा जब हर व्यक्ति स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे. मौके पर चरही मुखिया अंजु सिंह, पंसस अनुक्षी देवी, उपमुखिया रमेश करमाली, वार्ड सदस्य बबिता सिंह, मुजफ्फरूल अंसारी, पुनीत प्रजापति, महादेव सोरेन, प्रीति वर्णवाल, नूरी आसमीन, कलीस्ता सोरेन, किशुन महतो, उमेश सिंह, रामवि चरही के प्रधानाध्यापक निलुस आईंंद, सीमा खालखो, द्वारिका ठाकुर, अध्यक्ष बिरजू महतो, मो अल्लाउद्दीन, सुधा देवी, रामचरण करमाली, सुकर ठाकुर, मनोज ठाकुर, मनोज करमाली, कारू गंझू, मेघनाथ करमाली, प्रदीप करमाली, कैलाश देवी आदि मौजूद थे.