बासाडीह में तालाब गहरीकरण का शिलान्यास

7हैज63 में- शिलान्यास करते चुरचू जिला परिषद सदस्य व अन्य. चरही. चुरचू प्रखंड के इंदिरा पंचायत अंतर्गत बासाडीह पुराना तालाब गहरीकरण का शिलान्यास चुरचू पार्षद परमेश्वर महतो ने किया. तालाब गहरीकरण जलछाजन भूमि संरक्षण विभाग द्वारा करायी जा रही है. चुरचू पार्षद परमेश्वर महतो ने कहा कि बासाडीह तालाब के गहरीकरण से 50 एकड़ भूमि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 7:04 PM

7हैज63 में- शिलान्यास करते चुरचू जिला परिषद सदस्य व अन्य. चरही. चुरचू प्रखंड के इंदिरा पंचायत अंतर्गत बासाडीह पुराना तालाब गहरीकरण का शिलान्यास चुरचू पार्षद परमेश्वर महतो ने किया. तालाब गहरीकरण जलछाजन भूमि संरक्षण विभाग द्वारा करायी जा रही है. चुरचू पार्षद परमेश्वर महतो ने कहा कि बासाडीह तालाब के गहरीकरण से 50 एकड़ भूमि पर किसान खेती कर सकेंगे. खेती के साथ-साथ मछली पालन कर किसान लभांवित होंगे. इस मौके पर इंदिरा मुखिया सावित्री देवी, उपमुखिया प्रद्युम्न महतो, समाजसेवी दशरथ महतो, भेखलाल महतो, विष्णु महतो, कैलाश महतो, लालमोहन महतो, बालेश्वर महतो, बासदेव महतो, कामेश्वर महतो, चेतन रजवार, नुनीलाल महतो, चंद्रदेव महतो, संतोष करमाली, धनराज महतो, अशोक तुरी, महेश महतो, तालेश्वर महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version