विभावि… एनसीटीइ से रिवाइज्ड संबंधन लेना जरूरी

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में सत्र 2015-17 से दो वर्षीय बीएड पाठयक्रम की शुरुआत होगी. विभावि में अब तक एक वर्षीय बीएड पाठयक्रम चल रहा था. यूजीसी के निर्देश पर दो वर्षीय बीएड पाठयक्रम शुरू किया जा रहा है. विभावि ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. बीएड सेल की बैठक में दो वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 7:04 PM

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में सत्र 2015-17 से दो वर्षीय बीएड पाठयक्रम की शुरुआत होगी. विभावि में अब तक एक वर्षीय बीएड पाठयक्रम चल रहा था. यूजीसी के निर्देश पर दो वर्षीय बीएड पाठयक्रम शुरू किया जा रहा है. विभावि ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. बीएड सेल की बैठक में दो वर्षीय बीएड पाठयक्रम में नामांकन की प्रक्रिया, शुल्क संरचना का निर्धारण होगा. इधर प्राइवेट बीएड कॉलेजों से प्राप्त संबंधन प्रस्ताव पर भी विभावि ने अपना काम पूरा कर लिया है. 29 बीएड कॉलेजों का प्रस्ताव विभावि को मिला था. निरीक्षण प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रतिवेदन एचआरडी को सौंपा गया था. प्राइवेट बीएड कॉलेजों को दो वर्षीय बीएड पाठयक्रम चलाने के लिए फिर से संबंधन का आवेदन एनसीटीइ को देना होगा. एचआरडी ने विभावि को निर्देश दिया है कि 29 प्राइवेट कॉलेजों को सत्र 2015-17 का संबंधन देने के पहले कॉलेजों को एनसीटीइ से रिवाइज्ड संबंधन लेना होगा. इसके पश्चात ही विनोबा भावे विश्वविद्यालय सूचीबद्ध 29 प्राइवेट बीएड कॉलेजों को दो वर्षीय बीएड पाठयक्रम के लिए संबंधन दे सकता है.

Next Article

Exit mobile version