बीमा योजना का शुभारंभ नौ को
हजारीबाग : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना का शुभारंभ नौ मई को होगा. विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में इसका शुभारंभ कार्यक्रम होगा. झारखंड सरकार के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी मुख्य अतिथि होंगे. आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीना, डीसी मुकेश कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक अमित कुमार राय, एलडीएम […]
हजारीबाग : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना का शुभारंभ नौ मई को होगा. विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में इसका शुभारंभ कार्यक्रम होगा. झारखंड सरकार के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी मुख्य अतिथि होंगे.
आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीना, डीसी मुकेश कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक अमित कुमार राय, एलडीएम एनके सिंह समेत बैंक केे अधिकारी व कई पदाधिकारी समारोह में भाग लेंगे. वीडियो कांफ्रेसिंग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदघाटन समारोह से भी लोग जुड़ेंगे. शुभारंभ कार्यक्रम से पूर्व मुख्य सचिव राजीव गौवा और ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से जानकारी ली. उपायुक्त मुकेश कुमार ने पूरी तैयारी और बैंकों के साथ हुई बैठक के बारे में बताया.