केरेडारी को तीन-चार घंटे ही मिल रही बिजली
केरेडारी. पिछले कई दिनों से गरमी काफी बढ़ गयी है. गरमी से लोग खासा परेशान हैं. गरमी में लोगों को बिजली नाम मात्र की मिलती है. केरेडारी को 24 घंटे में मात्र तीन से चार घंटे ही बिजली मिल रही है. दिन में दोपहर दो से तीन बजे, शाम में छह से सात बजे. इसके […]
केरेडारी. पिछले कई दिनों से गरमी काफी बढ़ गयी है. गरमी से लोग खासा परेशान हैं. गरमी में लोगों को बिजली नाम मात्र की मिलती है. केरेडारी को 24 घंटे में मात्र तीन से चार घंटे ही बिजली मिल रही है. दिन में दोपहर दो से तीन बजे, शाम में छह से सात बजे. इसके बाद रात में 11 बजे बिजली आती है. जो एक-दो घंटे ही रहती है. इससे छोटे-बड़े उद्योग धंधे, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें, मील घर एवं विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है. घर में रखे टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, पंखे बेकार साबित हो रहे हैं. ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था में सुधार लाने की मांग बिजली विभाग से की है. लोगों ने कहा कि यदि आपूर्ति में जल्द सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे.