जरबा में छात्रवृत्ति बंटी
चरही. चुरचू प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत राजकीय मध्य विद्यालय जरबा में 198 विद्यार्थियों के बीच एक लाख ़34 हजार रुपये की छात्रवृत्ति का वितरण जरबा मुखिया राम दुलार साव ने किया. जिसमें एक से चतुर्थ वर्ग के बच्चों को पांच-पांच सौ व छह और सात वर्ग के बच्चों को एक-एक हजार रुपये दिया गया. […]
चरही. चुरचू प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत राजकीय मध्य विद्यालय जरबा में 198 विद्यार्थियों के बीच एक लाख ़34 हजार रुपये की छात्रवृत्ति का वितरण जरबा मुखिया राम दुलार साव ने किया. जिसमें एक से चतुर्थ वर्ग के बच्चों को पांच-पांच सौ व छह और सात वर्ग के बच्चों को एक-एक हजार रुपये दिया गया. मौके पर चुरचू प्रमुख सुदामा प्रजापति, ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष बसीर अंसारी, प्रधानाध्यापक कैलाश सिंह, सत्येंद्र कुमार साव, उषा देवी, गीता देवी, रेखा देवी, किशोर प्रजापति, कामख्या भगत, किशोर ठाकुर आदि उपस्थित थे.