सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुजुर्ग सम्मानित

हजारीबाग. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग में दादा-दादी,नाना-नानी सम्मान समारोह हुआ. उदघाटन विद्यालय प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष डॉ किरण राणा, प्रधानाचार्य बैजनाथ राणा एवं मुख्य अतिथि द्वारिका पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. डॉ किरण राणा ने कहा कि आज संयुक्त परिवार टूट रहा है. एकल परिवार का प्रचलन बढ़ रहा है. जिसमें घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 5:04 PM

हजारीबाग. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग में दादा-दादी,नाना-नानी सम्मान समारोह हुआ. उदघाटन विद्यालय प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष डॉ किरण राणा, प्रधानाचार्य बैजनाथ राणा एवं मुख्य अतिथि द्वारिका पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. डॉ किरण राणा ने कहा कि आज संयुक्त परिवार टूट रहा है. एकल परिवार का प्रचलन बढ़ रहा है. जिसमें घर के बड़े-बुजुर्ग उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्हें घर-परिवार में उचित सम्मान नहीं मिल रहा है. बैजनाथ राणा, द्वारिका पांडेय ने कहा कि आज बच्चों में अपने बड़े-बुजुर्गों के प्रति सम्मान जगाने का काम करना है. उन्हें संस्कार देना है. धन्यवाद ज्ञापन मनोज पांडेय ने किया. दादा-दादी,नाना-नानी को धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया गया. मौके पर शैलेंद्र कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार आनंद,रामानंद सिंह, मधुसूदन सिंह,रितेश कुमार, दिनेश्वर पांडेय, अखिलेश कुमार,कजरी मजूमदार,सुषमा वर्मा, आशा कुमारी,एकता वर्मा, डोमन समेत विद्यालय के कर्मचारी व बच्चे उपस्थित थे. यह जानकारी अमरेंद्र कुमार आनंद ने दी.

Next Article

Exit mobile version