24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

तीन घरों को तोड़ा, घायल

Advertisement

इचाक : हाथियों ने रविवार की रात इचाक थाना क्षेत्र के अलौंजा खुर्द गांव में उत्पात मचाया. इस दौरान तीन घरों को तोड़ दिया. घर के रखे अनाज को खाया तथा खेतों में लगे धान तथा मकई के फसल को बरबाद कर दिया. जिनके घर टूटे उसमें घायल नेहाल महतो (पिता बोधी महतो), हेमन राम […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

इचाक : हाथियों ने रविवार की रात इचाक थाना क्षेत्र के अलौंजा खुर्द गांव में उत्पात मचाया. इस दौरान तीन घरों को तोड़ दिया. घर के रखे अनाज को खाया तथा खेतों में लगे धान तथा मकई के फसल को बरबाद कर दिया.

जिनके घर टूटे उसमें घायल नेहाल महतो (पिता बोधी महतो), हेमन राम (पिता स्व ननहू राम) तथा किशन राम (पिता जगदीश राम) शामिल हैं. हाथियों ने जब नेहाल महतो के घर को तोड़ा तो उस समय दीवार के बगल में ही नेहाल महतो सो रहे थे. दीवार का कुछ हिस्सा उनके शरीर पर गिर गया जिससे वे घायल हो गये.

जबकि तेतर महतो, नागेश्वर महतो, सरिता कुमारी,रोहित कुमार,अरविंद मेहता समेत कई किसानों की फसल को बरबाद कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि 16 हाथियों का झुंड झुमरा, पुंदरी जंगल होते हुए करीब रात 10 बजे अलौंजा गांव में घुसे. देर रात ग्रामीणों ने ढोलनगाड़ा बजा कर गांव से हाथियों के झुंड को भगाया.

चार बजे सुबह सभी हाथी जगदीशपुर कनहरी पहाड़ी की ओर चले गये. मुखिया विजय कुमार मेहता,पंसस आशीष कुमार मेहता ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा घायल का इलाज कराने की मांग वन विभाग प्रशासन से की है.इधर जदयू नेता बटेश्वर मेहता ने गांव का दौरा किया. पीड़ित परिवारों से मिल कर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels