केरेडारी में प्याऊ खुला

9केरेडारी2 में- प्याऊ का उदघाटन करते एनटीपीसी के अधिकारी.केरेडारी. तपती गरमी को देखते हुए केरेडारी प्रखंड मुख्यालय व केरेडारी मुख्य चौक पर एनटीपीसी कोल माइंस प्रोजेक्ट के सौजन्य से प्याऊ खोला गया. उदघाटन एनटीपीसी के अधिकारी एसके तिवारी ने किया. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी प्रखंड के लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर हैं. विकास करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 8:05 PM

9केरेडारी2 में- प्याऊ का उदघाटन करते एनटीपीसी के अधिकारी.केरेडारी. तपती गरमी को देखते हुए केरेडारी प्रखंड मुख्यालय व केरेडारी मुख्य चौक पर एनटीपीसी कोल माइंस प्रोजेक्ट के सौजन्य से प्याऊ खोला गया. उदघाटन एनटीपीसी के अधिकारी एसके तिवारी ने किया. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी प्रखंड के लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर हैं. विकास करना ही हमारा कर्तव्य है. प्याऊ में दो मजदूर कार्य करेंगे. मौके पर बीडीओ राजेश कुमार साहू, सीओ राजेश कुमार, भाजपा नेता बालेश्वर कुमार, अयोध्या साव, तापेश्वर साव, जगदीश, मिथलेश कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version