दुर्घटना जोन में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग

9 बरही 4में- दुर्घटना स्थल पर स्पीड बे्रकर लगाने की मांग करते ग्रामीण. बरही. बीएसएफ वाहन के दुर्घटनाग्रस्त वाले स्थान पर लोगों की काफी भीड़ लगी थी़ लोग जीटी रोड बाइपास पूर्वी टर्निंग व पश्चिमी टर्निंग के दुर्घटना जोन बन जाने के प्रति क्षोभ व्यक्त कर रहे थे़ लोगों की शिकायत है कि टर्निंग प्वांइट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 8:05 PM

9 बरही 4में- दुर्घटना स्थल पर स्पीड बे्रकर लगाने की मांग करते ग्रामीण. बरही. बीएसएफ वाहन के दुर्घटनाग्रस्त वाले स्थान पर लोगों की काफी भीड़ लगी थी़ लोग जीटी रोड बाइपास पूर्वी टर्निंग व पश्चिमी टर्निंग के दुर्घटना जोन बन जाने के प्रति क्षोभ व्यक्त कर रहे थे़ लोगों की शिकायत है कि टर्निंग प्वांइट तकनीकी रूप से गलत बनाया गया है़ जिसके कारण वहां दुर्घटना होते रहती है़ लोगों ने मांग की कि टर्निंग प्वांइट पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाये. कांग्रेस नेता रमेश ठाकुर ने भी उक्त स्थल पर स्पीड बे्रकर लगाने की मांग की है़ स्पीड ब्रेकर लगवाने का प्रयास करंेगे : बरही डीएसपी अविनाश कुमार ने प्रभात खबर प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा कि लोगों की शिकायत जायज है़ बरही बाइपास का दोनों टर्निंग दुर्घटना जोन बन गया है़ वहां पर स्पीड ब्रेकर जरूरी है. इस संबंध में एनएचआइ के सक्षम पदाधिकारियों से बात कर स्पीड ब्रेकर लगाने का प्रयास किया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version