दुर्घटना में तीन घायल
बरही. मोटरसाइकिल दुर्घटना में प्रदीप सिंह पिता बैद्यनाथ सिंह ग्राम करसो व धिरेंद्र कुमार पिता तुलसी पासवन ग्राम नगवां हजारीबाग घायल हो गये़ बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया़ दोनों एक मोटरसाइकिल पर थे. मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से दोनों गिर कर घायल हो गये़ एक […]
बरही. मोटरसाइकिल दुर्घटना में प्रदीप सिंह पिता बैद्यनाथ सिंह ग्राम करसो व धिरेंद्र कुमार पिता तुलसी पासवन ग्राम नगवां हजारीबाग घायल हो गये़ बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया़ दोनों एक मोटरसाइकिल पर थे. मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से दोनों गिर कर घायल हो गये़ एक अन्य मिथुन पांडेय पिता रधुनंदन शर्मा चौपारण निवासी घायल हो गये. बरही के निजी क्लिनिक में इनका इलाज किया गया़