सफल परिक्षार्थियों को सम्मानित किया
10 बरही 04 सफल परीक्षार्थी को सम्मानित करते विधायक.बरही. बरही स्थित वेक्टर क्लासेज में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया़ बरही विधायक मनोज कुमार यादव मुख्य अतिथि थे़. कार्यक्रम में इंटर विज्ञान में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा काजल कुमारी सहित वेक्टर क्लासेज के कई सफल छात्र-छात्राओं को विधायक ने सम्मानित किया़ विधायक […]
10 बरही 04 सफल परीक्षार्थी को सम्मानित करते विधायक.बरही. बरही स्थित वेक्टर क्लासेज में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया़ बरही विधायक मनोज कुमार यादव मुख्य अतिथि थे़. कार्यक्रम में इंटर विज्ञान में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा काजल कुमारी सहित वेक्टर क्लासेज के कई सफल छात्र-छात्राओं को विधायक ने सम्मानित किया़ विधायक ने शिक्षा के क्षेत्र में और भी बेहतर प्रर्दशन के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया़ विनोद विश्वकर्मा ने भी बच्चों को उत्साहित किया़. कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक दीपक कुमार व संचालन वीरेंद्र कुमार यादव ने किया़ नाजीया परवीन, समा परवीन, रूबी, मुस्कान, एजाज अंसारी, गुलशन खातून, गुलाम मुजस्म, शहनाज खातून, संजना खातून, वसीम अंसारी, अमरदीप केशरी, मिथलेश कुमार, रमेश ठाकुर, बीके शर्मा, गणेश गुरनानी, सुरेंद्र रजक, निदेशक मिस्टू गुप्ता सहित कई लोगों ने कार्यक्रम में योगदान दिया़