20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडू विस सीट के लिए 4,30,990 मतदाता आज करेंगे मतदान

मतदान. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान आज

मतदान. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान आज 19हैज7में- केसड़ा का पर्दानशी बूथ : 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता हजारीबाग. मांडू विधानसभा क्षेत्र के 4,30,990 लाख मतदाता 510 मतदान केंद्रों पर बुधवार को वोट डालेंगे. मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू होगी. इसके पहले मतदानकर्मी विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की उपस्थिति में मॉक पोलिंग करेंगे. विस क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,19,362 और महिला मतदाता 2,11,159 हैं. वहीं थर्ड जेंडर की संख्या 11 और 458 सेवा मतदाता हैं. इस विस क्षेत्र में 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मतदान को लेकर 510 पोलिंग पार्टी मंगलवार को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गयी है. मतदान को लेकर गांव के मतदाताओं में उत्सुकता है. प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरा करने के बाद सेक्टर पुलिस और सेक्टर मजिस्ट्रेट साथ-साथ आयेंगे. पहले चरण के मतदान के दौरान कुछ पुलिसकर्मी मतदान केंद्र के अंदर थे, जिसकी शिकायत की गयी थी. पोलिंग पार्टी रवाना होने के पहले उपायुक्त ने चुनाव कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया. प्रखंडवार बूथ और मतदाताओं की संख्या : दारू प्रखंड के चार बूथ में 3241 मतदाता, चुरचू प्रखंड के 54 बूथ में 42848, डांडी प्रखंड के 62 बूथ में 60532, मांडू प्रखंड के 229 बूथ में 190499, विष्णुगढ़ के 101 बूथ में 83906 और टाटीझरिया प्रखंड के 60 बूथ पर 49905 मतदाता वोट करेंगे. मतदान के लिए इन चीजों का कर सकते है उपयोग : जिन मतदाताओं के पास वोटर आई कार्ड नहीं है, वे सरकार द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पहचान पत्र का उपयोग मतदान के लिए कर सकते हैं. जिसमें पेन कार्ड, आधारकार्ड, पेशन दस्तावेज, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासबुक, सर्विस कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, सरकारी पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट शामिल है. महत्वपूर्ण नंबर: उपायुक्त 9470942977, 9523350792, एसपी 9431706297, अपर समाहर्ता 7979700083, सदर एसडीओ 9431140250, विष्णुगढ़ एसडीपीओे 9430165633, विष्णुगढ़ थाना प्रभारी 9431706312, चरही थाना प्रभारी 9431706303, आंगो थाना प्रभारी 9110525674, चुरचू इंस्पेक्टर 9431765306 शामिल है. सात पर्दानशी बूथ : मांडू विस क्षेत्र में सात पर्दानशी बूथ बनाये गये हैं. इन बूथों पर महिला मतदानकर्मी प्रतिनियुक्त की गयी हैं. प्रत्याशियों के एजेंटों द्वारा विरोध करने पर ये बुर्काधारी मतदाताओं की पहचान करेंगे. इनमें टाटीझरिया की बूथ संख्या 371 और 372 केसड़ा खुर्द प्राथमिक विद्यालय, 373 घुघलिया प्राथमिक विद्यालय, 375 बोधा मध्य विद्यालय, 439 उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू नवादा विष्णुगढ़, 444 बनासो राजकीय मध्य विद्यालय और 449 अंसारी नगर मध्य विद्यालय विष्णुगढ़ शामिल हैं. बूथ संख्या 371 में 472 मतदाता, 372 में 454 मतदाता, 375 में 453, 439 में 839, 444 में 643 और 449 में 975 मतदाता हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें