वैज्ञानिक ढंग से खेती करने की जानकारी ली
कटकमसांडी. प्रखंड के पकरार गांव में छह दिवसीय कृषक पाठशाला का आयोजन किया गया. किसानों को वैज्ञानिक ढंग से खेती करने की विस्तृत जानकारी दी गयी. आत्मा के बीटीएम नकुल कुमार ने कहा कि किसान जैविक खाद का प्रयोग करें. जैविक खाद तैयार करने की विधि बतायी. ढाई एकड़ में लगे कद्दू की खेती का […]
कटकमसांडी. प्रखंड के पकरार गांव में छह दिवसीय कृषक पाठशाला का आयोजन किया गया. किसानों को वैज्ञानिक ढंग से खेती करने की विस्तृत जानकारी दी गयी. आत्मा के बीटीएम नकुल कुमार ने कहा कि किसान जैविक खाद का प्रयोग करें. जैविक खाद तैयार करने की विधि बतायी. ढाई एकड़ में लगे कद्दू की खेती का निरीक्षण किया. पाठशाला में पौधा संरक्षण के समीर रंजन, प्रगतिशील कृषक के पृथ्वीराज चौहान, अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद ने वैज्ञानिक ढंग से कृ षि करने की जानकारी दी.मौके पर पकरार, हेदलाग, नावाडीह, सलगांवा गांव सहित दर्जनों गांव के काफी संख्या में किसान माजूद थे.