सड़क दुर्घटना में छह घायल
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार रात जीटी रोड पर बरही-बरकट्ठा मार्ग के बीच मारुति कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई. दुर्घटना में कार सवार रामप्रसाद मिस्त्री 59 वर्ष (पिता स्व शुकर मिस्त्री) उनका पुत्र राजनंदन मिस्त्री (33 वर्ष), […]
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार रात जीटी रोड पर बरही-बरकट्ठा मार्ग के बीच मारुति कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई. दुर्घटना में कार सवार रामप्रसाद मिस्त्री 59 वर्ष (पिता स्व शुकर मिस्त्री) उनका पुत्र राजनंदन मिस्त्री (33 वर्ष), पुत्रवधु वैश्णवी शर्मा (30 वर्ष), विमला शर्मा 30 वर्ष (पति राजेश शर्मा) इनका पुत्र तरुण शर्मा (10 वर्ष) तथा केशव शर्मा (छह वर्ष) सभी ग्राम रानीगंज आसनसोल बंगाल निवासी घायल हो गये. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.