युवक-युवती को ग्रामीणों ने पकड़ा
हजारीबाग. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चानों गांव के ग्रामीणों ने युवक व युवती को पकड़ कर मुफस्सिल पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गये युवक -युवती एक टेंपो में आपत्ति जनक स्थिति में थे. चानो के ग्रामीणों ने ऐसा देख दोनों को पकड़ लिया. मुफस्सिल पुलिस को सूचना देकर चानो बुलाया और दोनों को सौंप दिया. […]
हजारीबाग. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चानों गांव के ग्रामीणों ने युवक व युवती को पकड़ कर मुफस्सिल पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गये युवक -युवती एक टेंपो में आपत्ति जनक स्थिति में थे. चानो के ग्रामीणों ने ऐसा देख दोनों को पकड़ लिया. मुफस्सिल पुलिस को सूचना देकर चानो बुलाया और दोनों को सौंप दिया. मुफस्सिल पुलिस ने युवती के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है. युवक टेंपो चालक है. उसने फिलहाल एक नया टेंपो खरीदा है. युवती को बैठा कर वह चानो रोड की ओर ले गया था.