विभावि… पांच सूत्री मांगों के समर्थन में रणनीति तैयार
हजारीबाग. झारखंड राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की बैठक आरएस मोड़ कॉलेज गोविंदपुर में हुई. अध्यक्षता संजीत राम पासवान ने की. बैठक में पांच सूत्री मांगों का निर्धारण एवं इसे लागू कराने के लिए रणनीति तय की गयी. मांग में एमसीपी एवं एसीपी लागू करने, पंचम एवं छठा वेतनमान निर्धारण, बकाया का भुगतान, तृतीय वर्गीय […]
हजारीबाग. झारखंड राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की बैठक आरएस मोड़ कॉलेज गोविंदपुर में हुई. अध्यक्षता संजीत राम पासवान ने की. बैठक में पांच सूत्री मांगों का निर्धारण एवं इसे लागू कराने के लिए रणनीति तय की गयी. मांग में एमसीपी एवं एसीपी लागू करने, पंचम एवं छठा वेतनमान निर्धारण, बकाया का भुगतान, तृतीय वर्गीय कर्मचारी की प्रोन्नति, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को तृतीय वर्गीय कर्मचारी में प्रोन्नति देने की मांग शामिल है. 12 मई को कुलपति के समक्ष मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया. 26 और 27 जून को सामूहिक अवकाश पर रहने का निर्णय लिया गया है. 27 जून को मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन दिया जायेगा. आठ जुलाई को एक दिवसीय भूख हड़ताल होगा. 20 जुलाई को अनिश्चितकालीन अनशन होगा. बैठक में अनिल कुमार, योगेंद्र साव, दुर्गा पासवान, नागेश, प्रमोद, अनिल राणा, माणिक, मीना कुमारी, जागेश्वर राम, भुवनेश्वर राम, मो सारीक समेत कई लोग उपस्थित थे.