आदिवासी टोले में बिजली नहीं
विष्णुगढ़. चानो पंचायत के चार टोले झिंझुरबेड़ा, अटवा पत्थर, मधुपुर व भेलवाटांड़ में रहनेवाले आदिवासी लालटेन युग में जीने को विवश हैं. इस पंचायत के अन्य गांवों में बिजली की सुविधा पहुंची है लेेकिन इस टोले में बिजली आज तक नहीं पहुंची. मुखिया डुमरचंद महतो ने बताया कि विद्युत महाप्रबंधक एवं उपायुक्त को पूर्व में […]
विष्णुगढ़. चानो पंचायत के चार टोले झिंझुरबेड़ा, अटवा पत्थर, मधुपुर व भेलवाटांड़ में रहनेवाले आदिवासी लालटेन युग में जीने को विवश हैं. इस पंचायत के अन्य गांवों में बिजली की सुविधा पहुंची है लेेकिन इस टोले में बिजली आज तक नहीं पहुंची. मुखिया डुमरचंद महतो ने बताया कि विद्युत महाप्रबंधक एवं उपायुक्त को पूर्व में पत्र लिख कर बिजली सुविधा मुहैया कराने की मांग की गयी थी. ग्रामीणों द्वारा पांच मई को दिये धरने में यह मांग शामिल है. मुखिया ने कहा कि बिजली नहीं पहुंचेगी तो आंदोलन किया जायेगा.