विकास योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण
12 हैज 2 में कार्यक्रम में बीडीओ,बीपीओ व अन्य.कटकमसांडी. सामाजिक अंकेक्षण प्रतिवेदनों का संकलन,समन्वय एवं जन सुनवायी कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय मंे हुआ. सभी योजानाओं का सामाजिक अंकेक्षण करने के दौरान वर्ष 14-15 क ी लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने,मनरेगा मजदूरी दर 162 रुपये से बढ़ा कर 300 रुपये करने, कुशल मजदूरों को 195 से […]
12 हैज 2 में कार्यक्रम में बीडीओ,बीपीओ व अन्य.कटकमसांडी. सामाजिक अंकेक्षण प्रतिवेदनों का संकलन,समन्वय एवं जन सुनवायी कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय मंे हुआ. सभी योजानाओं का सामाजिक अंकेक्षण करने के दौरान वर्ष 14-15 क ी लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने,मनरेगा मजदूरी दर 162 रुपये से बढ़ा कर 300 रुपये करने, कुशल मजदूरों को 195 से 400 रुपये करने,मजदूरी दर समय पर भुगतान करने,हेल्मेट की मांग शामिल है. प्रखंड की 18 पंचायत मंे चल रही 292 योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण किया गया. मौके पर गुलाम शमदानी, बीपीओ पंकज कुमार, कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, रोजगार सेवक सुनील कुमार,लखन रविदास,पंचायत सेवक पोखराज यादव,जुगू महतो समेत कई रोजगार सेवक,पंचायत सेवक, प्रेरक व लाभुक मौजूद थे.