सदर अस्पताल परिसर से गाजर घास की सफाई आज

12हैज5 में- गाजर घास को दिखाते सीआरपीएफ कमांडेंट, एसडीओ, सीएस, डीएस. हजारीबाग. सदर अस्पताल परिसर में चारों तरफ गाजर घास उग आया है. मंगलवार को एसडीओ संदीप कुमार और सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना सिंह सदर अस्पताल परिसर में गाजर घास को देख कर चिंता जतायी. परिसर के अंदर की सभी नालियां कूड़े से जाम हो गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 8:05 PM

12हैज5 में- गाजर घास को दिखाते सीआरपीएफ कमांडेंट, एसडीओ, सीएस, डीएस. हजारीबाग. सदर अस्पताल परिसर में चारों तरफ गाजर घास उग आया है. मंगलवार को एसडीओ संदीप कुमार और सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना सिंह सदर अस्पताल परिसर में गाजर घास को देख कर चिंता जतायी. परिसर के अंदर की सभी नालियां कूड़े से जाम हो गयी है. एसडीओ ने गाजर घास व नालियों की स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई करने की बात सदर अस्पताल के सीएस व डीएस से कही है. कमांडेंट मुन्ना सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल परिसर में गाजर घास को शीघ्र ही उखाड़ा जाये. यह घास कई बीमारियों को जन्म देती है. परिसर की आबोहवा को दूषित करती है. 13 मई से सदर अस्पताल में साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा. जिसमें सदर अस्पताल के 10 सफाईकर्मी, नगरपालिका के सफाईकर्मी और सीआरपीएफ के जवान के सहयोग से परिसर को स्वच्छ किया जायेगा. डीएस एसआर दांगी ने बताया कि परिसर से गाजर घास व नालियों की साफ-सफाई करायी जायेगी. एसडीओ संदीप कुमार ने सदर अस्पताल के पूरे परिसर में घूम-घूम कर गंदगी का जायजा लिया. इस दौरान सीएस डॉ धर्मवीर, सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना सिंह, डीएस एसआर दांगी समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version