31 दिसंबर तक सेटअप बॉक्स लगाने का लक्ष्य

हजारीबाग. सनमति डेन केबल टीवी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से शहरी क्षेत्र में केबल टीवी का प्रसारण हो रहा है. निदेशक मो नसीम ने यह जानकारी दी. प्रति कनेक्शन 65 रुपये और कर अतिरिक्त मिला कर 74 रुपये लिया जाता है. इसकी रसीद भी दी जाती है. उन्होंने बताया कि सूचना प्रसारण मंत्रालय की अधिसूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 8:05 PM

हजारीबाग. सनमति डेन केबल टीवी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से शहरी क्षेत्र में केबल टीवी का प्रसारण हो रहा है. निदेशक मो नसीम ने यह जानकारी दी. प्रति कनेक्शन 65 रुपये और कर अतिरिक्त मिला कर 74 रुपये लिया जाता है. इसकी रसीद भी दी जाती है. उन्होंने बताया कि सूचना प्रसारण मंत्रालय की अधिसूचना 11 सितंबर 2014 में उल्लेख किया गया है कि डेस फेस तीन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2014 को बढ़ा कर 31 दिसंबर 2015 किया गया है. इसी कारण शत-प्रतिशत सेटअप बॉक्स लगाने का प्रयास किया जा रहा है. सेटअप बॉक्स नहीं रहने पर लोग केबल सेवा से वंचित हो जायेंगे. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता ग्राहक को कम दर व बेहतर प्रसारण सुनिश्चित कराता है. सनमति डेन भी किसी भी प्रतियोगिता का स्वागत करता है. इस व्यवसाय में काफी संख्या में केबल ऑपरेटर शामिल हैं. सभी के परिवार का जीवनयापन इस व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. जिन्हें वंचित नहीं किया जायेगा. यदि सीधा प्रसारण ग्राहक के पास जायेगा तो प्रति टीवी 65 रुपये और कर अतिरिक्त होगा.

Next Article

Exit mobile version