ट्रांसफारमर का उदघाटन

चरही. चुरचू प्रखंड के इंदिरा पंचायत अंतर्गत बासाडीह में नये ट्रांसफारमर का उदघाटन चुरचू पार्षद परमेश्वर महतो ने किया. उन्होंने कहा कि बासाडीह में नया ट्रांसफारमर लगने से लगभग 150 घरों को बिजली की समस्या से जूझना नहीं पडे़गा. मौके पर इंदिरा मुखिया सावित्री देवी, उपमुखिया प्रद्युम्न महतो, संतोष करमाली, विजय महतो, विष्णु महतो, समाजसेवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 8:05 PM

चरही. चुरचू प्रखंड के इंदिरा पंचायत अंतर्गत बासाडीह में नये ट्रांसफारमर का उदघाटन चुरचू पार्षद परमेश्वर महतो ने किया. उन्होंने कहा कि बासाडीह में नया ट्रांसफारमर लगने से लगभग 150 घरों को बिजली की समस्या से जूझना नहीं पडे़गा. मौके पर इंदिरा मुखिया सावित्री देवी, उपमुखिया प्रद्युम्न महतो, संतोष करमाली, विजय महतो, विष्णु महतो, समाजसेवी दशरथ महतो, महेश महतो, मन्नु महतो, बासदेव महतो, धनराज महतो, राजेश महतो, दिनेश महतो, उमेश महतो, सियाराम महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version