14 व 15 मई को बंद रहेगी बिजली
बरही. विद्युत विभाग के एसडीओ रामाकांत शर्मा ने बताया कि 14 तथा 15 मई को बरही फीडर से सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी़ इससे बरही अनुमंडलीय अस्पताल से बरही अनुमंडल कार्यालय तक, ग्राम पोडैया व कोबरा बटालियन कैंप तक की आबादी को बिजली नहीं मिलेगी़ दोनों दिन पांच […]
बरही. विद्युत विभाग के एसडीओ रामाकांत शर्मा ने बताया कि 14 तथा 15 मई को बरही फीडर से सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी़ इससे बरही अनुमंडलीय अस्पताल से बरही अनुमंडल कार्यालय तक, ग्राम पोडैया व कोबरा बटालियन कैंप तक की आबादी को बिजली नहीं मिलेगी़ दोनों दिन पांच बजे शाम के बाद विद्युत आपूर्ति हमेशा की तरह नियमित कर दीजायेगी़ बरही अनुमंडलीय अस्पताल से लेकर बरही अनुमंडलीय कार्यालय तक 11 हजार केवीए लाइन के जर्जर तार को बदलने का काम होने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद रखने का निर्णय लिया गया है़ बरही के शेष इलाकों में विद्युत आपूर्ति आम दिनों की तरह चालू रहेगी़