लीड…सुचारू रूप से हो कॉलेज का संचालन : मनोज यादव

शासी निकाय की बैठकभूमि समस्या निबटने के लिए बनी सात सदस्य कमेटी, प्राचार्य पर कई गंभीर आरोप लगे12 हैज 80 बैठक में विधायक के साथ कमेटी के लोग. चौपारण. इंटर महाविद्यालय में शासी निकाय की बैठक मंगलवार को हुई. अध्यक्षता विधायक मनोज कुमार यादव ने की. श्री यादव ने कहा कि कॉलेज का संचालन सुचारु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 9:05 PM

शासी निकाय की बैठकभूमि समस्या निबटने के लिए बनी सात सदस्य कमेटी, प्राचार्य पर कई गंभीर आरोप लगे12 हैज 80 बैठक में विधायक के साथ कमेटी के लोग. चौपारण. इंटर महाविद्यालय में शासी निकाय की बैठक मंगलवार को हुई. अध्यक्षता विधायक मनोज कुमार यादव ने की. श्री यादव ने कहा कि कॉलेज का संचालन सुचारु रूप से हो. इसके लिए कमेटी के सदस्यों एवं आम लोगों की सहयोग की जरूरत है. कॉलेज में नामांकित छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिले, इसकी जिम्मेवारी यहां के प्राचार्य एवं अन्य शिक्षाकर्मियों की है. यह राजनीतिक अखाड़ा नहीं शिक्षा का मंदिर है. प्राचार्य शंभु सहाय पर कई गंभीर आरोप महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों के अलावा ताजपुर गांव के लोगों ने लगाया है.भूमि समस्या से निबटने के लिए बनी कमेटी : कॉलेज में भूमि की समस्या को निबटाने के लिए सात सदस्य कमेटी बनायी गयी है. कमेटी को जिम्मेवारी दी गयी है कि वे गांव वालों के साथ बैठक कर कॉलेज के विधिवत संचालन में भूमि की समस्या का समाधान करें. कमेटी में सत्यानंद केसरी, फोलटेन खान, रामवतार सिंह, रामस्वरूप पासवान, बैजु गहलौत, करुणा सिंह, राजेंद्र प्रसाद भगत शामिल हैं. बैठक में भागीरथ पांडेय, जगदीश स्वर्णकार, दामोदर सिंह, अभिमन्यु प्रसाद भगत, अमल कुमार चटर्जी, सुधीर सिंह, मुखिया सुखदेव पासवान, वीणा देवी, नरेश पासवान, तसलीम रजा, बलराम दांगी, आशीष सिंह, जन्मेजय सिंह, शंभु नारायण सिंह, उगंती सिंह, प्रो युगल साव, सुनील शेखर सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version