….विकास कायार्े की समीक्षा
कटकमसांडी. कटकमसांडी प्रख्ंाड के वरीय प्रदाधिकारी सत्यप्रकाश बुधवार को विकास कायांर्े की समीक्षा की. उन्होंने सभी विभागों के अधिकोरियों से विकास कार्य के बारे में विस्तार से पूछताछ की. इस क्रम में उन्होंने बीडीओ गुलाम समदानी को प्रख्ंाड में चल रहे विकास कायार्े में गति लाने का निर्देश दिया. बैठक में बीएओ संजय कुमार, बीसीओ […]
कटकमसांडी. कटकमसांडी प्रख्ंाड के वरीय प्रदाधिकारी सत्यप्रकाश बुधवार को विकास कायांर्े की समीक्षा की. उन्होंने सभी विभागों के अधिकोरियों से विकास कार्य के बारे में विस्तार से पूछताछ की. इस क्रम में उन्होंने बीडीओ गुलाम समदानी को प्रख्ंाड में चल रहे विकास कायार्े में गति लाने का निर्देश दिया. बैठक में बीएओ संजय कुमार, बीसीओ किशोरी प्रसाद, जेएसएस निर्मल सिंह, बानरा एबीएचओ रविशंकर कपूर, बीइओ नागेश्वर सिंह, सीडीपीओ मीना ठाकुर उपस्थित थे.