…दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मामला दर्ज
कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना में दहेज उत्पीड़न समेत दो मामला दर्ज किया गया है. बेलरगड्डा गांव की सुगिया गांव (पति प्रकाश मेहता) ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. जिसमें पति प्रकाश मेहता, सास सीता देवी, ससुर महेश मेहता, चाचा ससुर काशी मेहता, भैंसुर आनंदी मेहता एवं गोतनी चिंता देवी को आरोपी बनाया है. इधर […]
कटकमसांडी. कटकमसांडी थाना में दहेज उत्पीड़न समेत दो मामला दर्ज किया गया है. बेलरगड्डा गांव की सुगिया गांव (पति प्रकाश मेहता) ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. जिसमें पति प्रकाश मेहता, सास सीता देवी, ससुर महेश मेहता, चाचा ससुर काशी मेहता, भैंसुर आनंदी मेहता एवं गोतनी चिंता देवी को आरोपी बनाया है. इधर महुवाय गांव के देवंती देवी (पति दानी उर्फ विजय सिंह) ने मारपीट, चोरी एवं छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है. इसमें गांव के धर्म सिंह, उमेश सिंह और रानी देवी को आरोपी बनाया है. दोनों मामले की जांच कटकमसांडी पुलिस कर रही है.