… राजस्व वसूली शिविर
दारू . जिनगा पंचायत भवन में राजस्व वसूली शिविर लगा. शिविर में 30 लोगों ने जमीन के म्यूटेशन के लिए आवेदन जमा किया. 60 रैयतों की जमीन का रसीद निर्गत किया गया. शिविर में जिनगा, महेशरा, जोन्हिया, कोंय के लोगों ने भाग लिया. जिप सदस्य देवकुमार राज ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में इस तरह […]
दारू . जिनगा पंचायत भवन में राजस्व वसूली शिविर लगा. शिविर में 30 लोगों ने जमीन के म्यूटेशन के लिए आवेदन जमा किया. 60 रैयतों की जमीन का रसीद निर्गत किया गया. शिविर में जिनगा, महेशरा, जोन्हिया, कोंय के लोगों ने भाग लिया. जिप सदस्य देवकुमार राज ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में इस तरह का शिविर लगेगा. अगला शिविर दिगवार पंचायत में लगेगा. मौके पर मुखिया लक्ष्मी देवी तथा राजस्व कर्मचारी दिनेश कु मार मौजूद थे.२