….बरकट्ठा में गरमी से लोग बेहाल

12बीकेटी 1 में- बुधवार को जल मीनार का हजारों लीटर पानी यूं ही बरबाद हो गयाबरकट्ठा. बरकट्ठा में भीषण गरमी से यहां का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले एक सप्ताह से गरमी में बढोतरी के कारण लोगांे को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खास कर स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 7:04 PM

12बीकेटी 1 में- बुधवार को जल मीनार का हजारों लीटर पानी यूं ही बरबाद हो गयाबरकट्ठा. बरकट्ठा में भीषण गरमी से यहां का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले एक सप्ताह से गरमी में बढोतरी के कारण लोगांे को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खास कर स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे एवं दैनिक कार्य करने वाले मजदूरांे को परेशानी झेलनी पड़ रही है. प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बाजार एवं सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है. बरकट्ठा के ज्यादातर कुएं, चापानल, तालाब एवं नदी सूख गये हंै या सूखने के कगार पर हैं. जिससे आम लोगांे के साथ-साथ जानवरों के समक्ष पेयजल की गंभीर संकट उत्पन्न हो गयी है. पीएचडी विभाग कर्मियांे की लापरवाही से बरकट्ठा में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. कर्मी पानी की कमी का हवाला देते हुए पेयजल की सप्लाई नहीं कर रहे हैं. दूसरी ओर बुधवार को पेयजल सप्लाई के लिए बनायी गयी जल मीनार से कर्मियों की लापरवाही के कारण हजारों लीटर पानी बेकार में बह गया. पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की कमी बताने वाले कर्मियांे का ध्यान दिनभर इस ओर नहीं गया. जिससे ग्रामीणो में काफी आक्रोश व्याप्त है. गरमी को लेकर अभिभावकों ने जिला प्रशासन से तत्काल स्कूल को बंद करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version