11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…कस्तूरबा स्कूल में समर कैंप का आयोजन

13इचाक1में- पेटिंग प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थी13इचाक2में- नृत्य प्रस्तुत करते प्रतिभागीइचाक. कस्तूरबा गंाधी विद्यालय स्तरीय समर कैंप का आयोजन बुधवार को हुआ. जिसमें खेलकूद के साथ नृत्य, नाटक, विज्ञान प्रदर्शनी, हस्त कला, पेंटिंग एवं एकल गायन प्रतियोगिता आयोजित हुआ. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभिन्न स्पार्द्घाओं के प्रतियोगियों को 15 मई […]

13इचाक1में- पेटिंग प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थी13इचाक2में- नृत्य प्रस्तुत करते प्रतिभागीइचाक. कस्तूरबा गंाधी विद्यालय स्तरीय समर कैंप का आयोजन बुधवार को हुआ. जिसमें खेलकूद के साथ नृत्य, नाटक, विज्ञान प्रदर्शनी, हस्त कला, पेंटिंग एवं एकल गायन प्रतियोगिता आयोजित हुआ. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभिन्न स्पार्द्घाओं के प्रतियोगियों को 15 मई को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया. 100 मी रेस के सीनियर प्रतियोगिता में बबीता कुमारी प्रथम, मोहनी कुमारी द्वितीय, राधा कुमारी तृतीय, वहीं जूनियर ग्रुप में अंजली प्रथम, मधु द्वितीय और मोनिका तृतीय स्थान पर रही. 200 मी रेस के सीनियर ग्रुप में इंदु, प्रिय, कविता प्रथम, द्वितीय, तृतीय जबकि जूनियर ग्रुप में विनिता, रौशनी, सपना ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाकर लाने में कामयाब रही. 400 मी0 रेस के सीनियर ग्रुप में प्रियंका, इंदु, साजमा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रही. जबकि जूनियर ग्रुप में सहेली, विनती और काजल जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गयी. बैड मिंटन के जूनियर ग्रुप में सालु कुमारी और सीनियर ग्रुप में निखत वरवीन ने जगह बनाया. हस्त कलां में अंजली, अरसी चित्रकलां में संगीता, उषा, विज्ञान में खुशबू, निशा, आनिया निशा, फुटवॉल में काजल, पूजा, विनती, सहेली, प्रियंका और रेखा का चयन किया गया. मौके पर बीइइओ डोमन मोची, बीपीओ वंदना श्रीवास्तव, वार्डेन सुषमा आनंद, रशमी बेसरा समेत सीआरपी बीआरपी व शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें