बाइक पर सवार तीन घायल
इचाक. थाना क्षेत्र के एनएच 33 पथ नेशनल पार्क घाटी में कृष्णा रथ बस ने मोटरसाकिल में ठोकर मार दिया. जिसमें तीन लोग घायल हो गये. घायलों में गानो महतो 60 वर्ष, गणेश प्रसाद मेहता 35 वर्ष (पिता द्वारिका महतो) एवं टिकेश्वर प्रसाद मेहता 22 वर्ष (पिता द्वारिका महतो) तीनों ग्राम डुमरौन थाना इचाक के […]
इचाक. थाना क्षेत्र के एनएच 33 पथ नेशनल पार्क घाटी में कृष्णा रथ बस ने मोटरसाकिल में ठोकर मार दिया. जिसमें तीन लोग घायल हो गये. घायलों में गानो महतो 60 वर्ष, गणेश प्रसाद मेहता 35 वर्ष (पिता द्वारिका महतो) एवं टिकेश्वर प्रसाद मेहता 22 वर्ष (पिता द्वारिका महतो) तीनों ग्राम डुमरौन थाना इचाक के रहनेवाले हैं. गणेश मेहता को दायें पैर में गंभीर चोट लगी है. वहीं गानो महतो के माथा में एवं टिकेश्वर को कमर व पैर में चोट आयी है. घटना के बाद बस चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. इचाक थाना पुलिस सूचना पाकर बस व मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. तीनों व्यक्ति अपनी हीरो होंडा मोटरसाइकिल (जेएच 02बी/ 9848) पर सवार होकर डुमरौन से कैले गांव जा रहे थे. घाटी में नवादा से हजारीबाग की ओर आ रही बस (बीआर01सीबी/ 5252) ने मोटरसाइकिल चालक को चपेट में ले लिया. घटना बुधवार को चार बजे की है.