रोग जांच शिविर 16 मई को

हजारीबाग. नि:शुल्क मस्तिष्क नस एवं रीढ़ रोग जांच शिविर 16 मई को सदर अस्पताल हजारीबाग में लगेगा. सदर अस्पताल में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक होगा इलाज. मरीजों का इलाज अपोलो अस्पताल रांची के न्यूरो सर्जन डॉ गणेश कुमार, न्यूरो फिजिसियन डॉ केएम हसन करेंगे. इलाज कराने के लिए मरीज 9708649457 और 9122823462 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 9:05 PM

हजारीबाग. नि:शुल्क मस्तिष्क नस एवं रीढ़ रोग जांच शिविर 16 मई को सदर अस्पताल हजारीबाग में लगेगा. सदर अस्पताल में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक होगा इलाज. मरीजों का इलाज अपोलो अस्पताल रांची के न्यूरो सर्जन डॉ गणेश कुमार, न्यूरो फिजिसियन डॉ केएम हसन करेंगे. इलाज कराने के लिए मरीज 9708649457 और 9122823462 में रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क करा सकते हैं. ब्रेन ट्यूमर, स्पाइनल कोड, सर चकराना, रीढ़ की हड्डी में दर्द जैसे रोगी इलाज कराने के लिए आ सकते हैं. शिविर में ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच नि:शुल्क होगी. जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी जावेद अख्तर ने दी.

Next Article

Exit mobile version