बालक की मौत
मांडू : मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुंडी में शनिवार को वज्रपात से 10 वर्षीय बालक सुजित कुमार की मौत हो गयी. बालक राजकीय मध्य विद्यालय घाटो में तृतीय वर्ग में पढ़ाई कर घर लौट कर भोजन कर रहा था. इसी बीच बारिश के दौरान वज्रपात हुई. और उसकी मौत हो गयी.
मांडू : मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुंडी में शनिवार को वज्रपात से 10 वर्षीय बालक सुजित कुमार की मौत हो गयी. बालक राजकीय मध्य विद्यालय घाटो में तृतीय वर्ग में पढ़ाई कर घर लौट कर भोजन कर रहा था.
इसी बीच बारिश के दौरान वज्रपात हुई. और उसकी मौत हो गयी.