दारू : दारू–खरिका में शनिवार को करीब चार बजे वज्रपात से एक महिला घायल हो गयी. इस घटना में छह बकरा और दो बकरी की मौत हो गयी.
घायल महिला उमा देवी पति सुदामा साव को झुमरा के एक निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया. ग्रामीणों ने दारू सीओ से आपदा राहत कोष से मुआवजे की मांग की है.