चरही-घाटो चौक पर प्याऊ का उदघाटन
24हैज60 में-प्याऊ का उदघाटन करते पंसस व अन्य.चरही. चरही पंचायत अंतर्गत चरही-घाटो चौक स्थित प्रज्ञा केंद्र के समक्ष चरही पंसस अनुक्षी देवी ने प्याऊ की व्यवस्था की है. उन्होंने रविवार को इस प्याऊ का उदघाटन किया. भीषण गरमी को देखते हुए प्याऊ खोला गया है. उन्होंने बताया कि चरही चौक के आसपास कहीं भी चापानल […]
24हैज60 में-प्याऊ का उदघाटन करते पंसस व अन्य.चरही. चरही पंचायत अंतर्गत चरही-घाटो चौक स्थित प्रज्ञा केंद्र के समक्ष चरही पंसस अनुक्षी देवी ने प्याऊ की व्यवस्था की है. उन्होंने रविवार को इस प्याऊ का उदघाटन किया. भीषण गरमी को देखते हुए प्याऊ खोला गया है. उन्होंने बताया कि चरही चौक के आसपास कहीं भी चापानल नहीं है. पानी के लिए लोग इधर-उधर भटकते रहते थे. अब उन्हें यह परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. इस मार्ग से गुजरनेवाले लोगों के लिए यह व्यवस्था की गयी है. किशुन महतो ने कहा कि चरही-घाटो में अब लोगों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. दूर-दराज व आसपास के लोग प्यास बुझा सकते है. मौके पर नर्सिग राय,चंद्रकुमार, बबलू सिंह, विश्वनाथ महतो, सुरेंद्र महतो, बबलू कुमार, लालचंद महतो, जीतेंन्द्र कुमार सिंह, प्रदीप कुमार महतो,पारस कुमार, गोपाल महतो आदि उपस्थित थे.