हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, जेल
बरकट्ठा. बरकट्ठा थाना पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस गश्ती के दौरान गंुजरा मोड़ के समीप से संदिग्ध अवस्था मे दोनों अपराधियों को शक के आधार पर पकड़ा गया. पुलिस ने पिंटू सिंह उर्फ अंनत छोटा डॉन (पिता गोपाल सिंह) ग्राम सलमेरा नालंदा बिहार तथा मनोज रविदास […]
बरकट्ठा. बरकट्ठा थाना पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस गश्ती के दौरान गंुजरा मोड़ के समीप से संदिग्ध अवस्था मे दोनों अपराधियों को शक के आधार पर पकड़ा गया. पुलिस ने पिंटू सिंह उर्फ अंनत छोटा डॉन (पिता गोपाल सिंह) ग्राम सलमेरा नालंदा बिहार तथा मनोज रविदास (पिता गंदौरी रविदास) ग्राम करियातपुर बरही निवासी को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस को दो पिस्टल तथा तीन जिंदा गोली मिली है. गिरफ्तार अपराधी के कई संगीन मामलों में शामिल होने की जानकारी पूछताछ को पूछताछ के दौरान मिली है. इस बाबत थाना में मामला दर्ज कर दोनों को सेंट्रल जेल हजारीबाग भेज दिया गया है.