हजारीबाग : हजारीबाग मंडी में खाद्य सामग्रियों की कीमत में भारी उछाल आया है. लगातार खाद्य सामग्री का दाम बढ़ रहा है. 2014 और 2015 में कीमतों की तुलना करने पर हर सामान का दाम बढ़ा है. 2014 में राहर दाल 70 रुपये था. जो अभी 2015 में 105 रुपये किलो हो गया है.
इसी तरह मसूर दाल भी 55 रुपये से बढ़ कर 90 रुपये हो गया है. राशन के हर आइटम की कीमत बढ़ोतरी से आमलोग काफी परेशान है. हजारीबाग-गोला रोड के व्यवसायियों ने बताया कि महंगाई पर काबू नहीं हो रहा है. आनेवाले दिनों में खाद्य सामग्री के दाम और बढ़ेंगे.