जब्त जाली नोट की जांच
हजारीबाग. सदर थाना द्वारा जब्त जाली नोट की जांच एसबीआइ बैंक से करायी गयी. जब्त सभी नोट नकली पाये गये. इसमें एक हजार का 119 नोट और 500 का 22 नोट था.10-11 मई की रात एक लाख 30 हजार जाली नोट के साथ मो ताज को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सदर थाना के एसआइ […]
हजारीबाग. सदर थाना द्वारा जब्त जाली नोट की जांच एसबीआइ बैंक से करायी गयी. जब्त सभी नोट नकली पाये गये. इसमें एक हजार का 119 नोट और 500 का 22 नोट था.10-11 मई की रात एक लाख 30 हजार जाली नोट के साथ मो ताज को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सदर थाना के एसआइ अजीत कुमार ने बताया कि जाली नोट का कारोबार करनेवाले मुख्य आरोपी को चिह्नित किया गया है. शीघ्र ही उसे गिरफ्तार किया जायेगा.