12वीं में मुनअम पब्लिक स्कूल का बेहतर प्रदर्शन

26हैज4 में- मुनअम पब्लिक स्कूल के सफल विद्यार्थी. हजारीबाग. सीबीएसइ 12वीं बोर्ड की परीक्षा में मुनअम पब्लिक स्कूल महाराजगंज हजारीबाग के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. विज्ञान संकाय में पुष्प राज 88.8 प्रतिशत अंक ला कर विद्यालय टॉपर बने. दिलनवाज हुसैन, दूसरे स्थान पर महाश्वेता घोष 87.8 प्रतिशत, हरितिक शेखर 87.2 प्रतिशत अंक ला कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 7:04 PM

26हैज4 में- मुनअम पब्लिक स्कूल के सफल विद्यार्थी. हजारीबाग. सीबीएसइ 12वीं बोर्ड की परीक्षा में मुनअम पब्लिक स्कूल महाराजगंज हजारीबाग के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. विज्ञान संकाय में पुष्प राज 88.8 प्रतिशत अंक ला कर विद्यालय टॉपर बने. दिलनवाज हुसैन, दूसरे स्थान पर महाश्वेता घोष 87.8 प्रतिशत, हरितिक शेखर 87.2 प्रतिशत अंक ला कर तीसरे नंबर पर, चौथे स्थान पर रौनक फातिमा 86.8 प्रतिशत, रक्षछंदा नाज 85 प्रतिशत अंक ला कर पांचवें स्थान पर, साकेब फराज 82 प्रतिशत अंक ला कर छठे स्थान पर रहे. कॉमर्स संकाय में खुशबू सिंह 94.6 प्रतिशत अंक ला कर विद्यालय टॉपर बनी. दूसरे नंबर पर निकिता पटेल 79.2 प्रतिशत, रशीक अहमद तीसरे नंबर पर 74 प्रतिशत और अलीसा मंजर 71 प्रतिशत अंक ला कर चौथे नंबर पर रही. विद्यालय के कुल 196 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 175 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. 80 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. प्राचार्य वकील अहमद, प्रबंधक आराफात हसन, उपप्राचार्य एहसानुल हक, प्रबंधन कमेटी के सदस्यों, शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को मुबारकबाद दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Next Article

Exit mobile version