कूद गांव में सीबीआइ छापा
हजारीबाग. जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुद गांव में मो यूसुफ के घर सीबीआइ का छापा मंगलवार की सुबह छह बजे पड़ा. सीबीआइ डीएसपी बीके सिंह के नेतृत्व में छापामारी की गयी. क्या है मामला : कटकमदाग थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मो यूसुफ स्टाफ वेंडर का काम करता है. इसने […]
हजारीबाग. जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुद गांव में मो यूसुफ के घर सीबीआइ का छापा मंगलवार की सुबह छह बजे पड़ा. सीबीआइ डीएसपी बीके सिंह के नेतृत्व में छापामारी की गयी. क्या है मामला : कटकमदाग थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मो यूसुफ स्टाफ वेंडर का काम करता है. इसने जमीन का जाली दस्तावेज बना कर गैरमजरूआ जमीन को निजी जमीन बता कर बैंक से 35 करोड़ की निकासी कर ली. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला बोकारो जिला का है. आरोपी कुद गांव में रहता है. सीबीआइ टीम ने विभिन्न दस्तावेज बरामद किया है. छापामारी दल के साथ कटकमदाग पुलिस भी शामिल थी.