सहिया के कार्यों की समीक्षा की
कटकमसांडी. कटकमसांडी सीएचसी में सहिया साथी की समीक्षा बैठक हुई. चिकित्सा प्रभारी डॉ एसके राजन ने सहिया के कार्यों की समीक्षा की. स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक निर्देश दिये. सहिया कीट का वितरण किया. इसमें ओआरएस घोल और कई अन्य जीवन रक्षक दवाइयां भी दी गयी. मौके पर बीटीटी मो इसराफिल, एकाउंटेंट प्रमोद श्रीवास्तव, मुन्नी देवी, बबिता […]
कटकमसांडी. कटकमसांडी सीएचसी में सहिया साथी की समीक्षा बैठक हुई. चिकित्सा प्रभारी डॉ एसके राजन ने सहिया के कार्यों की समीक्षा की. स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक निर्देश दिये. सहिया कीट का वितरण किया. इसमें ओआरएस घोल और कई अन्य जीवन रक्षक दवाइयां भी दी गयी. मौके पर बीटीटी मो इसराफिल, एकाउंटेंट प्रमोद श्रीवास्तव, मुन्नी देवी, बबिता देवी, चिंता देवी, सहिया साथी अख्तरी बेगम, सलेहा, बेबी शर्मा, मंजु देवी, अनिता देवी समेत 21 कलस्टर के सहिया साथी उपस्थित थे.