कुटिपीसी में पंचायत समिति गठित
पदमा. प्रखंड की कुटिपीसी पंचायत में अनुसूचित जाति अधिकार मोर्चा की पंचायत समिति गठित हुई. जिसमें अध्यक्ष चौबे राम, उपाध्यक्ष सीता देवी, सचिव रीना देवी एवं संयुक्त सचिव छबिला राम भुइयां को बनाया गया है.मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रखंड अध्यक्ष अंबिका प्रसाद भुइयां,प्रदेश महासचिव नंदुवीर राम भुइयां ,संगठन मंत्री राम अवतार कांगड़ा एवं […]
पदमा. प्रखंड की कुटिपीसी पंचायत में अनुसूचित जाति अधिकार मोर्चा की पंचायत समिति गठित हुई. जिसमें अध्यक्ष चौबे राम, उपाध्यक्ष सीता देवी, सचिव रीना देवी एवं संयुक्त सचिव छबिला राम भुइयां को बनाया गया है.मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रखंड अध्यक्ष अंबिका प्रसाद भुइयां,प्रदेश महासचिव नंदुवीर राम भुइयां ,संगठन मंत्री राम अवतार कांगड़ा एवं प्रवक्ता बलराम राम उपस्थित थे.गठित कमेटी ने प्रति माह जन समस्याओं को लेकर बैठक करने, कोष निर्माण के लिये प्रति दिन सदस्यों द्वारा 100 रुपये जमा करने का भी निर्णय लिया है. यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष ने दी.