फोटो दो गुटों में झड़प से महिला घायल
27 चलकुशा 1 में घटना स्थल का निरीक्षण करते थान प्रभारी जलाल खान व अन्यचलकु शा. थाना क्षेत्र के ग्राम मस्केडीह में रास्ता को काटने को लेेकर दो गुटों में झड़प हो गयी.जिसमें हकीदा खातून (40) पति मकसूद आलम गंभीर रूप से घायल हो गयी. मुहल्लेवालों ने बताया कि रहमतुला मियां हम लोगों का रास्ता […]
27 चलकुशा 1 में घटना स्थल का निरीक्षण करते थान प्रभारी जलाल खान व अन्यचलकु शा. थाना क्षेत्र के ग्राम मस्केडीह में रास्ता को काटने को लेेकर दो गुटों में झड़प हो गयी.जिसमें हकीदा खातून (40) पति मकसूद आलम गंभीर रूप से घायल हो गयी. मुहल्लेवालों ने बताया कि रहमतुला मियां हम लोगों का रास्ता जेसीबी से काट कर बंद कर रहा था.महिलाओं ने इसका विरोध किया.इस पर रहमतुला मियां ने उक्त महिला पर हमला बोल दिया. जबकि यह जमीन गैर मजरुआ है. मुहल्ला में लगभग 50 लोगों की आबादी है. जो इसी रास्ता से आते जाते हैं. चलकुशा थाना प्रभारी जलाल खाने ने घटना स्थल की जांच की.घायल महिला की रिपोर्ट बरकट्ठा थाना भेज दी.