तापिन डीएवी का 12पीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

चरही. डीएवी तापिन के 12वीं सीबीएसइ के पहले बैच परीक्षा में शामिल छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है. सत्र 2014-15 के विज्ञान संकाय में स्कूल के प्रथम बैच 18 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. 15 बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए. तरनजीत सिंह ने 93़4 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम, रचिका कुमारी 91.़6 अंक लाकर द्वितीय तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 6:06 PM

चरही. डीएवी तापिन के 12वीं सीबीएसइ के पहले बैच परीक्षा में शामिल छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है. सत्र 2014-15 के विज्ञान संकाय में स्कूल के प्रथम बैच 18 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. 15 बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए. तरनजीत सिंह ने 93़4 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम, रचिका कुमारी 91.़6 अंक लाकर द्वितीय तथा रीतिका कुमारी ने 82. 8 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान हासिल किया. बारहवीं के पहले बैच के इस सफलता पर स्कूल के प्राचार्य एसके मिश्रा ने छात्रों, अभिभावकों और सभी शिक्षकों को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version