तापिन डीएवी का 12पीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन
चरही. डीएवी तापिन के 12वीं सीबीएसइ के पहले बैच परीक्षा में शामिल छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है. सत्र 2014-15 के विज्ञान संकाय में स्कूल के प्रथम बैच 18 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. 15 बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए. तरनजीत सिंह ने 93़4 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम, रचिका कुमारी 91.़6 अंक लाकर द्वितीय तथा […]
चरही. डीएवी तापिन के 12वीं सीबीएसइ के पहले बैच परीक्षा में शामिल छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है. सत्र 2014-15 के विज्ञान संकाय में स्कूल के प्रथम बैच 18 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. 15 बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए. तरनजीत सिंह ने 93़4 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम, रचिका कुमारी 91.़6 अंक लाकर द्वितीय तथा रीतिका कुमारी ने 82. 8 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान हासिल किया. बारहवीं के पहले बैच के इस सफलता पर स्कूल के प्राचार्य एसके मिश्रा ने छात्रों, अभिभावकों और सभी शिक्षकों को बधाई दी है.