फोटो निर्धारित समय पर मजदूरी का भुगतान करें

27हैज5में- निर्माणाधीन कूप जांच करते बीडीओकटकमसांडी. कटकमसांडी प्रखंड में मनरेगा योजना द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का निरीक्षण बीडीओ गुलाम समदानी ने किया. निर्माणाधीन कूप स्थल पर जाकर ईंट व सीमेंट गुणवत्ता की जांच की. बीडीओ ने रोजगार सेवक को निर्देश दिया कि सभी मजदूरों के मजदूरी का भुगतान समय सीमा के अंदर करें. निर्धारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:07 PM

27हैज5में- निर्माणाधीन कूप जांच करते बीडीओकटकमसांडी. कटकमसांडी प्रखंड में मनरेगा योजना द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का निरीक्षण बीडीओ गुलाम समदानी ने किया. निर्माणाधीन कूप स्थल पर जाकर ईंट व सीमेंट गुणवत्ता की जांच की. बीडीओ ने रोजगार सेवक को निर्देश दिया कि सभी मजदूरों के मजदूरी का भुगतान समय सीमा के अंदर करें. निर्धारित समय पर कूप बंधाई का काम पूरा करें. कार्य में कोताही बरतने वाले संवेदक, जेइ व रोजगार सेवक पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बीपीओ पंकज कुमार, मुखिया मेंसी देवी, प्रबील यादव समेत रोजगार सेवक व पंचायत सेवक उपस्थित थे.