भूमि विवाद में मारपीट, पांच घायल
चौपारण. प्रखंड के ग्राम बेला में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सामुदायिक अस्पताल में किया गया. बेहतर इलाज के लिए डॉ धीरज कुमार ने हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना मंगलवार रात की है. इस संबंध में घायल […]
चौपारण. प्रखंड के ग्राम बेला में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सामुदायिक अस्पताल में किया गया. बेहतर इलाज के लिए डॉ धीरज कुमार ने हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना मंगलवार रात की है. इस संबंध में घायल पप्पू दांगी के आवेदन पर अर्जुन महतो सहित चार लोगों के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया गया है. घटना में पप्पू दांगी 26 वर्ष, जोधन माहतो 40 वर्ष, रंजीत दांगी 22 वर्ष, अर्जुन महतो 35 वर्ष एवं गोविंद दांगी घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है. भूमि विवाद को लेकर आवेदक पप्पू दांगी एवं अर्जुन महतो के बीच विवाद चल रहा था. मंगलवार की रात पप्पू मंदिर से अपना घर लौट रहा था. इसी बीच विपक्ष के लोगों ने रास्ते में उसे रोक कर यह कहने लगे कि भूमि विवाद करोगे. तो परिणाम बुरा होगा. दोनों तरफ से बात बढ़ गयी. मामला मारपीट तक पहुंच गया. पुलिस मामले का जांच कर रही है.