देवी मंडप का चापानल खराब

बड़कागांव. बड़कागांव मुख्य चौक स्थित देवी मंडप का चापानल खराब हो गया है. इस कारण लगभग 500 लोगों के समक्ष पानी की किल्लत हो गयी है. बाहर से आनेवाले यात्रियों का भी उक्त चापाकल सहारा था. लेकिन चापाकल खराब होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:07 PM

बड़कागांव. बड़कागांव मुख्य चौक स्थित देवी मंडप का चापानल खराब हो गया है. इस कारण लगभग 500 लोगों के समक्ष पानी की किल्लत हो गयी है. बाहर से आनेवाले यात्रियों का भी उक्त चापाकल सहारा था. लेकिन चापाकल खराब होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.