पेयजल स्वच्छता पर कार्यशाला
कटकामसांडी. कटकमदाग प्रखंड के पसई पंचायत भवन में पेयजल स्वच्छता पर कार्यशाला हुई. बीडीओ नूतन कुमारी ने कहा कि पसई गांव में सभी के घर में शौचालय का निर्माण होगा. पसई और ढेंगुरा गांव आदर्श ग्राम बनाया जायेगा. मौके पर मुखिया हुलास प्रसाद कुशवाहा समेत कई पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे.
कटकामसांडी. कटकमदाग प्रखंड के पसई पंचायत भवन में पेयजल स्वच्छता पर कार्यशाला हुई. बीडीओ नूतन कुमारी ने कहा कि पसई गांव में सभी के घर में शौचालय का निर्माण होगा. पसई और ढेंगुरा गांव आदर्श ग्राम बनाया जायेगा. मौके पर मुखिया हुलास प्रसाद कुशवाहा समेत कई पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे.